Hardik Pandya displayed his power-hitting abilities with an unbeaten 60 off 21 balls that propelled Mumbai Indians to an imposing 195/5 against Rajasthan Royals in an IPL match in Abu Dhabi on Sunday. Mumbai suffered a mini-collapse in the middle-overs and but late hitting from Hardik and Saurabh Tiwary (34 of 25) enabled the defending champions to amass 74 runs in the last four overs.
हार्दिक पांड्या, प्यार से इन्हें फैन्स कुंगफु पांड्या भी कहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस ऑलराउंडर कोहराम मचा दिया. फोड़ दिया गेंदबाजों को. सिर्फ जोफ्रा आर्चर ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे. जो ज्यादा नहीं पिटे. बाकी गेंदबाजों का तो हार्दिक पांड्या ने काम तमाम कर दिया. बहुत मारा. 21 गेंदों में 60 रन और 20 गेंदों में पचासा. गजब की पारी खेली. और सारे रन तो पांड्या ने अंतिम के ओवरों में बटोरे. अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी के ओवर में 27 और 27 रन कूटे. यानी कि 54 रन तो ऐसे ही बने दोनों गेंदबाजों के ओवर में. जमकर बल्लेबाजी की पांड्या ने. अपनी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने मात्र 2 चौके लगाए. लेकिन, सात छक्के उन्होंने लगा दिए.
#IPL2020 #HardiKPandya #MIvsRR